सब्जी-दूध को तरसे हॉटस्पॅाट क्षेत्रों के लोग

आगरा में हॉटस्पॅाट घोषित शहर के 84 इलाकों से बृहस्पतिवार को भी दूध और सब्जी नहीं मिलने की समस्या सामने आई। कहीं भी सब्जी और दूध की सप्लाई नहीं हो पाई। इन इलाकों में बैरियर लगे हैं। अनुमति सिर्फ डोर स्टेप डिलीवरी की है। यह हो नहीं पा रही है।
वजीरपुरा : सब्जी वाले ने आने से मना किया


वजीरपुरा में सुबह से ही फल, सब्जी और दूध का इंतजार शुरू हो गया। पहले पुलिसवाले इक्का-दुक्का सब्जीवाले को भेज देते थे। वह घर-घर सप्लाई कर देता था। तीन दिन से यह बंद है। दोपहर तक उन नंबरों पर फोन किया जो प्रशासन ने जारी किए। लेकिन न दूध मिल सका और न ही सब्जी। पार्षद से भी बात की लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ।


स्थानीय निवासी अशोक गोयल ने बताया कि क्षेत्र के प्रभारी विक्रांत से बात की, उन्होंने सुबह 10 बजे तक सब्जी की उपलब्धता कराने का आश्वासन दिया, दोपहर डेढ़ बजे तक कोई पहुंचा नहीं। क्षेत्र के लोगों को सब्जी मिल नहीं पाई। बोतलबंद पानी भी नहीं आ रहा है।