आगरा में कोरोना वायरस की दहशत के कारण गर्भवती महिलाओं को निजी अस्पतालों में भर्ती नहीं किया जा रहा। बृहस्पतिवार को एक और मामला सामने आया। शहर की निजी चिकित्सक ने गर्भवती को अस्पताल लाने को तो कह दिया, लेकिन उसे भर्ती नहीं किया।
प्रसव पीड़ा बढ़ने पर परिजनों ने गर्भवती को लेडी लॉयल (महिला जिला अस्पताल) में भर्ती कराया, जहां जांच में पता चला कि गर्भस्थ शिशु की मौत हो गई है। यहां डॉक्टर ने महिला का प्रसव कराने के लिए दवाएं दी हैं।
शास्त्रीपुरम निवासी दीपिका शर्मा (30) को सोमवार को प्रसव पीड़ा हुई। परिजनों के अनुसार उन्होंने अर्जुन नगर स्थित अस्पताल (जहां उनका पहले से इलाज चल रहा था) की डॉक्टर को फोन पर जानकारी दी, उन्होंने गर्भवती को अस्पताल लाने के लिए कहा।