गिरफ्तारी करने पीपीई किट पहनकर जाएंगे पुलिसवाले

आगरा के थाना हरीपर्वत की हवालात में रहा चोरी का आरोपी संक्रमित मिलने के बाद पुलिस ने संक्रमण से बचने के लिए एहतियाती कदम उठाए हैं। अब किसी भी अपराधी की गिरफ्तारी करने के लिए पुलिस वाले पीपीई किट पहनकर ही जाएंगे। जिस जीप से रवानगी होगी, वो सैनिटाइज करके भेजी जाएगी। थाने और चौकियों को रोज सैनिटाइज कराया जाएगा।
थानों में सैनिटाइजेशन के लिए चैंबर बना दिए गए हैं। पुलिस वाले रोज इनमें विसंक्रमित हो रहे हैं। एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया कि सभी थानों को पीपीई किट दे दी गईं हैं। उन्हें प्रशिक्षित भी किया गया है। मास्क और सैनिटाइजर भी दिए गए हैं।


सभी पुलिसकर्मियों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। गिरफ्तारी के दौरान खास एहतियात के निर्देश दिए गए हैं। इनमें सबसे जरूरी यह है कि पुलिसकर्मी पीपीई किट पहने हो।