आगरा में बृहस्पतिवार को आठ और कोरोना संक्रमित मिलने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 335 पहुंच गई है। आठ कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट बृहस्पतिवार की सुबह आई है। कुल 335 संक्रमितों में 104 जमात से जुड़े और 92 श्री पारस हॉस्पिटल के शामिल हैं। वहीं तीस मरीज अब तक ठीक हुए हैं। आगरा में अब तक छह संक्रमितों की मौत भी हो चुकी है।
इससे पहले बुधवार को आगरा में 19 और संक्रमित मिले थे। जनपद में लगातार कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। बता दें कि आगरा में दो मार्च को पहला मरीज मिला था।